Crime in UP: मामूली विवाद को लेकर वाराणसी में महिला टीचर की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आपराधिक वारदातें थमती नहीं दिख रही है। प्रयागराज में अभी पांच लोगों की सामूहिक हत्या का मामला थमा भी न था कि वाराणसी में मामूली विवाद को लेकर एक टीचर की निर्मम हत्या कर दी गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घटना की जांच में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)
घटना की जांच में जुटी पुलिस (फाइल फोटो)


वाराणसी: राज्य में अपराधों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। दो दिन पहले प्रय़ागराज में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का मामला थमा भी न था कि मंगलवार सुबह वाराणसी में एक महिला टीचर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। मामूली विवाद को लेकर मामला इतना बढ़ा कि सरकारी महिला टीचर की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई।

हत्या की यह वारदात वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के कंदवा के प्रजापति बस्ती की है। यहां रास्ते के मामूली विवाद में सरकारी महिला टीचर की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फिलहाल एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कुछ आरोपी फिलहाल फरार बताये जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | यूपी के औरैया में सनसनीखेज वारदात, कलयुगी पुत्र ने बेरहमी से कर डाली पिता की हत्या, वजह जान हर कोई हैरान

मृतक महिला टीचर की पहचान 35 वर्षीय प्रियंका के रूप में की गई, जो जौनपुर में सरकारी टीचर के तौर पर तैनात थीं। प्रियंका के पति दिनेश वाराणसी के काशी हिंदू विवि के माइक्रोबायोलॉजी लैब में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं।

मामले को लेकर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। कुछ आरोपी फरार बताये जा रहे हैं, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी के सीतापुर में खौफनाक वारदात, क्लिनिक में मरीज देख रहे डॉक्टर की सरेआम धारदार हथियार से हत्या, दो जख्मी










संबंधित समाचार