फतेहपुर: अवैध संबंध के कारण हुई थी शिक्षक की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

फतेहपुर में शिक्षक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है।



फतेहपुर: खागा कोतवाली क्षेत्र के भरखना में हुई शिक्षक की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी बच्छराज तिवारी को असोथर थाना क्षेत्र बानपुरवा मोड़ के पास गस्त के समय मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। शिक्षक की हत्या जुलाई में हुई थी। 

प्रेसवार्ता करते एसपी कवींद्र प्रताप सिंह

पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से एक एसबीबीएल गन फैक्ट्रीमेड,  15 जिंदा कारतूस, एक कारतूस खोखा, 12 बोर व एक तमंचा बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी 5000 का ईनामी बदमाश है और इस पर पहले से ही 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें | संतान सुख न मिलने के कारण पति ने की पत्नी की हत्या

क्या था मामला

असोथर थाने के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर बच्छराज तिवारी और भरखना गांव का निवासी राजकुमार उर्फ रजुल्ली ने 2 जुलाई को शिक्षक बालकृष्ण की हत्या कर दी थी। शिक्षक की हत्या अवैध संबंधों के कारण की गई थी।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: अनिल हत्याकांड का खुलासा, झगड़े में गला दबाने से हुई मौत










संबंधित समाचार