Crime in UP: यूपी के सीतापुर में खौफनाक वारदात, क्लिनिक में मरीज देख रहे डॉक्टर की सरेआम धारदार हथियार से हत्या, दो जख्मी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक खौफनाक वारदात सामने आयी है। यहां एक व्यक्ति ने क्लिनिक में घुसकर डॉक्‍टर पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर डाला और उसे मौत के घाट उतार दिया। डॉक्टर को बचाने आये उसके भाई र पिता को भी जख्मी कर दिया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है। सीतापुर के थाना हरगांव के ग्राम मुद्रासन में मंगलवार दोपहर एक आरोपी द्वारा तलवार से ताबड़तोड़ प्रहार करके डॉक्‍टर की उसके ही क्लीनिक में हत्या कर दी गई। घटना के वक्त मृतक डा. मुनेंद्र प्रताप वर्मा अपन निजी क्लिनिक में एक बृद्ध मरीज को देख रहे थे। क्लिनिक में डॉक्टर के बुजुर्ग पिता गजोधर प्रसाद वर्मा, पत्नी कल्पना वर्मा, कंपाउंडर आशीष व शाबान भी मौजूद थी। डॉक्टर बेटे को बचाने आये पिता और भाई को भी आरोपी ने जख्मी कर दिया। क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर की हत्या से हड़कंप मच गया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी, सीतापुर का कहना है कि हत्यारोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया। मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक मुद्रासन के मूल निवासी डॉ मुनेंद्र कुमार वर्मा का लहरपुर मार्ग पर छौंछिया मोड़ पर मां कमला चिकित्सालय है। वह मंगलवार दोपहर वह अपने क्लीनिक में रोगियों का इलाज कर रहे थे। इसी बीच आरोपित अच्छे लाल वर्मा उनके क्लीनिक में घुस आया और अंदर से रूम बंद कर लिया। इस कमरे में डा. मुनेंद्र वर्मा व उनके बुजुर्ग पिता गजोधर प्रसाद वर्मा थे। 

बताया जाता है कि क्लिनिक के अंदर घुसते ही आरोपी डॉ मुनेंद्र पर तलवार से ताबड़तोड़ प्रहार करने लगा। बुजुर्ग पिता औऱ भाई ने डॉ मुनेंद्र का बचाव किया तो उन पर भी वार कर दिया, जिससे वे भी जख्मी हो गये। डॉ मुनेंद्र ने चटकनी खोलकर बाहर भागने की कोशिश की लेकिन हमलावर उनपर  पीछे से तलवार से वार करता निकला। तलवार के वार से खून से लथपथ डाक्टर बरामदे में गिर गए। खून से लथपथ डा. मुनेंद्र प्रताप वर्मा की कुछ ही देर में क्लीनिक में ही मौत हो गई है। 

डा. मुनेंद्र प्रताप वर्मा की मौत के बाद भाग रहे हमलावार अच्छेलाल वर्मा ने वहां से बाइक में बैठकर जा रहे दो पुलिस कर्मियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस कर्मी उसे बाइक पर बैठाकर थाने ले गए और उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपित से पूछताछ हो रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।  










संबंधित समाचार