Firing in UP: सीतापुर में दो पक्षों में अवैध असलहों से कई राउंड फायरिंग, खूनी संघर्ष में युवक की मौत, आधा दर्जन घायल

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष की वारदात सामने आयी है। यहां कई राउंड गोलियां चलायी गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फायरिंग के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम (फाइल फोटो)
फायरिंग के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस टीम (फाइल फोटो)


लखनऊ: राज्य के सीतापुर जनपद में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष की खबर है। एक-दूसरे की जान लेने पर अड़े दोनों पक्षों के बीच अवैध असलहों से कई राउंड फायरिंग की गई। गोलियों की आवाज से पूरा क्षेत्र दहल उठा और लोगों में भारी दहशत फैल गई। इस फायरिंग में एक यवुक की गोली लगने से मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। मामले की जांच जारी है। 

फायरिंग और गोलीकांड की यह घटना सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में में स्थित मक्यिारपुर गांव की है। बताया जाता है कि रास्ते के विवाद को लेकर यहां रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ और कई राउंड गोलियां चलायी गई। रास्ते के जिस विवाद के कारण फायरिंग की घटना हुई, वह काफी पुराना बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग दो दिन पहले थाने भी गये थे लेकिन मामले की सही तरीके से सुनवाई न हो सकी। विवाद बढ़ने पर इसका नतीजा फायरिंग के रूप में सामने आया। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: सीतापुर में यमराज बनकर आया ट्रक, आधा दर्जन लोगों को कुचला, तीन की मौत, तीन घायल

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के दो पक्षों में हुई फायरिंग के दौरान गांव के राम सजीवन (32) को गोली लग गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलीकांड में कम से कम 6 लोग घायल हो गये। घायलों में से गांव के ही हिमांचल, अनिल, वेदनाथ, तेजपाल, नीरज और सोहन शामिल हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। नीरज और सोहन दूसरे पक्ष से बताये जा रहे हैं। 

अवैध असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह, सीओ मिश्रिख महेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी मनोज यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ग्रामीणों से पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत










संबंधित समाचार