Firing in UP: मामूली विवाद के बाद शामली में दो गुटों में फायरिंग, गोली लगने से दो की मौत, गांव में पुलिस फोर्स तैनात

डीएन ब्यूरो

मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ने पर एक ही परिवार को दो गुटों में फायरिंग हो गयी, जिसमें गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गयी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मेरठ: पश्चिमि उत्तर प्रदेश के शामली में पंचायत चुनावों की रंजिश और मामूली कहासुनी के बाद विवाद बढ़ने पर एक ही परिवार को दो गुटों में फायरिंग हो गयी, जिसमें गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गयी। फायरिंग में दो लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक कांधला थाना क्षेत्र के गांव खन्द्रावली में प्रधान पद के चुनाव होने वाले हैं। चुनाव की तैयारी कर रहे कर्मवीर सिंह और उनके ही परिवार के दूसरे गुट के राहुल के बीच चुनाव को लेकर तनातनी चल रही है। शनिवार को गन्ना समीति की बैठक के दौरान दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आपसी विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई। 

बैठक में फायरिंग के दौरान कर्मवीर सिंह और राहुल को गोली लगी है। राहुल की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल कर्मवीर ने मेरठ में एक अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि दोनों गुटों लंबे से विवाद चल रहा था।

घटना की सूचना पाकर एसपी सुकीर्ति माधव, सीओ कैराना जितेंद्र कुमार समेत कई थानों से पुलिस मौके पर पहुंची। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।  










संबंधित समाचार