Encounter in UP: फर्रुखाबाद में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश की मौत, कई मामलों में था वांछित, दो सिपाही भी घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच मुठभेड़ में कई मामलों में वांछित बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल हिस्ट्रीशीटर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
घायल हिस्ट्रीशीटर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत


फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में ड़ेढ़ दर्जन से अधिक मामलों में वांछित हिस्ट्रीशीटर और पुलिस के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गोली लग गई है। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल बदमाश की मौत हो गई। मृतक बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में लगभग 19 मुकदमे दर्ज थे। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। 

घायल बदमाश को इलाज के लिये अस्पताल ले जाती पुलिस

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के गांव चांदपुर निवासी वांछित बदमाश रिंकू उर्फ देवेंद्र (38) पर विभिन्न थानों में 19 मुकदमे दर्ज थे। उसके खिलाफ पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया। पुलिस को रिंकू उर्फ देवेंद्र के कायमगंज थाना क्षेत्र में होने की जानकारी मिली थी, जहां रविवार तड़के चार बजे हुई पुलिस मुठभेड़ में इस शातिर अपराधी को गोली लगी। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के टेलीकोन के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश देवेंद्र को इलाज के लिये सीएचसी भेजा गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

25 हजारी देवेंद्र मूल रूप से जनपद कन्नौज थाना विशुनगढ़ के गांव प्राइमपुर पैरोल का रहने वाला था। वह लंबे समय से चांदपुर में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में कायमगंज कोतवाली के सिपाही राजेश और सचिन भी घायल हुए हैं।










संबंधित समाचार