Encounter in UP: कौशांबी में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, चार लुटेरे गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कौशांबी जिले की चरवा थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह एक मुठभेड़ के बाद लूट की घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ में घायल बदमाश और पुलिस टीम
मुठभेड़ में घायल बदमाश और पुलिस टीम


कौशांबी: कौशांबी जिले की चरवा थाना पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने मंगलवार की सुबह एक मुठभेड़ के बाद लूट की घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दो आरोपियों को गोली लगी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना चरवा क्षेत्र के समसपुर निवासी सर्राफा कारोबारी अनूप सोनी से बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा दिखाकर सोने और चांदी के आभूषणों का बैग व मोबाइल लूट लिया गया था। लूट की वारदात को सुलझाने के लिए पुलिस दलों का गठन किया गया था।

एसपी ने बताया कि आज सुबह एसओजी व चरवा थाने की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गुंगवा का बाग में अभियुक्त लूट के माल का बंटवारा कर रहे हैं।

उन्होंने बताया,“ सूचना पर चरवा थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने अभियुक्तों को गुंगवा का बाग में घेर लिया। अपने को घिरा देखकर अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी।”

उन्होंने कहा कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दो अभियुक्त विजय कुमार सोनी (निवासी रीवा मध्य प्रदेश) तथा आशीष निषाद (निवासी तेलियरगंज, प्रयागराज) को गोली लग गई और दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा दो अन्य अभियुक्तों सूरज पासी (कौशांबी) व राहुल पासी (प्रयागराज) को भी गिरफ्तार किया गया है।

श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे हुए सोने व चांदी के आभूषण, मोबाइल, लूट में प्रयुक्त बाइक, एक 32 बोर की पिस्तौल, एक 315 बोर का तमंचा और आभूषण तौलने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद की गयी है।










संबंधित समाचार