Encounter in UP: अमेठी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 2 कुख्यातों के अलावा SOG प्रभारी को लगी गोली, 6 बदमाश गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस एनकाउंटर में दो बदमाशों को गोली लग गई। SOG प्रभारी के हाथ में भी गोली लगी। 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपो

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम


लखनऊ: उत्तर प्रदेश अमेठी जनपद में बदमाशों और पुलिस टीम के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी गैंगेस्टर महेश सिंह समेत दो कुख्यातों को गोली लगी। बदमाशों की गोली से एसओजी प्रभारी धीरेन्द्र वर्मा के हाथ पर भी गोली लगी और वे घायल हो गए। एसओजी प्रभारी और घायल बदमाशों को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

थाना मुसाफिरखाना, थाना जगदीशपुर व एसओजी अमेठी की संयुक्त टीम द्वारा कादूनाला के पास हुई इस मुठभेड़ के बाद आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को बदमाशों के पास से दो अवैध पिस्टल और एक काली स्कार्पियो बरामद हुई है। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: यूपी के अमरोहा में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, तीन फरार

बदमाशों का यह गैंग हाई वे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस को इस गैंग के सदस्यों की लंबे समय से तलाश थी। मुठभेड़ में गैंगेस्टर महेश सिंह और उसके साथी अनुज प्रताप सिंह को गोली लगी। कुख्या अनुज बस्ती जिले का रहने वाला है और लंबे समय से महेश के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा है। 

यह मुठभेड़ बीती रविवार रात हुई। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे और मुसाफिरखाना सर्किल के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर भी मौके पहुंचे। मुठभेड़ के बाद अमेठी पुलिस ने कॉम्बिंग के बाद दोनों घायल बदमाशों समेत 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें | गोरखपुरः पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, हालत गंभीर










संबंधित समाचार