UP: लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में ईनामी काशिफ़ समेत 9 बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल, तमंचे बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़ व फायरिंग की घटना के बाद 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मुठभेड़ के बाद मौके पर पुलिस टीम
मुठभेड़ के बाद मौके पर पुलिस टीम


लखनऊ: राजधानी लखनऊ के पालीटेक्निक चौराहे के पास बीती देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान फायरिंग की भी खबरें हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 10 हज़ार के ईनामी अपराधी काशिफ़ समेत नौ बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। ये बदमाश वारदात के इरादे से मुंशी पुलिया इलाके में जा रहे थे। इस दौरान फायरिंग की भी खबर हैं, हालांकि मुठभेड़ में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से पिस्टल, तमंचे और बाइकें बरामद की गई। पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की एक गोपनीय सूचना के आधार पर इन बदमाशों की घेराबंदी की थी। गाजीपुर पुलिस और सीपी की क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आसपास के इलाके को घेर लिया था। पालीटेक्निक चौराहे के पास तीन बाइकों पर सवार सभी बदमाश जब मुंशी पुलिया की तरफ से आ रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने उनको रोकने और खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और कुछ देर बाद नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।  बदमाशों ने बीते एक मार्च को रवींद्रपल्ली में एक कोरियर कंपनी में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। ये अन्य कई मामलों में भी वांछित बताये जा रहे हैं।

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के अनुसार इस मुठभेड़ में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। इंस्पेक्टर के वाहन में गोली लगी है। पुलिस ने अभी बदमाशों से पूछताछ करने में जुटी है। जल्द ही गिरफ्तार बदमाशों को लेकर पुलिस द्वारा अन्य खुलासे किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, 99 मामलों में वांछित दो लुटेरे गिरफ्तार










संबंधित समाचार