Crime in UP: यूपी के अमरोहा में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, तीन फरार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि तीन तस्कर फरार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश


अमरोहा: जनपद के डिडौली थाना क्षेत्र के पलोला गांव में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई और कई राउंड गोलियां चली। फायरिंग में एक गौ तस्कर के पैर में पुलिस की गोली लग गई। गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है। तीन गौ तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पलोला गांव में गन्ने के खेतों में कुछ तस्करों द्वारा गोकशी की जा रही थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों बदमाशों को घेर लिया। पुलिस से खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जबावी फायरिंग। गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि तीन मौके से फरार हो गए।

घायल होने के बाद गिरफ्तार किये गये बदमाश का नाम दानिश है। पुलिस पूछताछ में दानिश ने बताया कि वह गोकशी कर मीट को खुद ही सप्लाई करता था। पुलिस ने गाय के शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया है। बछड़े को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश के साथ ही जरूरी कार्रवाई में जुट गई है।










संबंधित समाचार