Crime in Etawah: इटावा में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को लगी गोली, तीसरा फरार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का बड़ा मामला सामने आया है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों शातिर बदमाशों को  गिरफ्तार किया। जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई बाइक, अवैध असलाह, कारतूस बरामद किया है।

यह भी पढ़ें: कुख्यात गैंगस्टर और इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानिये शातिर अपराधी की पूरी क्राइम कुंडली 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बदमाश बलरई क्षेत्र के नगला रामसुंदर के पास आने वाले हैं। एसओजी समेत तीन थानों की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और  घेराबंदी की।

बदमाशों ने अपने को पुलिस से घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लगी। बाद में पुलिस ने दोनो बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। 

यह भी पढ़ें: बदायूं में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला 

पुलिस ने बताया कि शातिर बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 










संबंधित समाचार