फ़तेहपुर: अवैध हथियार से लैश दबंगों ने की जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लहूलुहान, दहशत में ग्रामीण

डीएन संवाददाता

पुरानी रंजिश चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। कुछ दबंगों द्वारा गांव में जमकर बवाल मचाया गया। मारपीट में आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



फ़तेहपुर: सदर कोतवाली इलाके के अंदौली गांव में कुछ दबंगों द्वारा जमकर बवाल काटे जाने की खबर है। पुरानी रंजिश चलते यहां दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और लाठी-डंडे चले। दबंगों ने कई लोगों को घेरकर बेरहमी से पीटा। मारपीट में आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हुए है, जिन्हें लहूलुहान स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल में उपचाराधीन घायल ग्रामीण

ग्रामीणों की कहना है कि अवैध हथियारों से लैश बेखौफ दबंगों ने इस दौरान गांव में फायरिंग भी लेकिन पुलिस ने फायरिंग की घटना को नकारा है। सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने कहा कि फायरिंग का आरोप सरासर गलत एवं निराधार है। उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।

घायलों में कुछ लोग बुरी तरह जख्मी

अंदौली गांव के कुछ लोगों का आरोप है कि हमलावरों ने पहले अवैध तमंचा से कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई और फिर लाठी-डंडों से लोगों की बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह अपनी जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे और ग्रामीणों से गुहार लगाते रहे लेकिन दबंगो के आतंक के चलते गांव वाले भी बचाव के लिए आगे नही आये। फिलहाल हमले में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में कुछ लोग बुरी तरह जख्मी है। सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। फायरिंग का आरोप सरासर गलत एवं निराधार है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाई की जाएगी। 










संबंधित समाचार