महराजगंज: चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में घायल युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की दबिश

डीएन ब्यूरो

पंचायती चुनाव भले ही निपट गये हों लेकिन रंजिश जारी है। प्रधान पद प्रत्याशियों की चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: कहने को तो जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया हो लेकिन चुनावी रंजिशों का सिलसिला जारी है। जनपद में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों की चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में घायल हुए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के घर-गांव में कोहराम मचा हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा दबिशें दी जा रही है।

यह घटना पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के परसोहिया गांव की है। परसोहिया गांव में चुनावी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिसमे औरंगजेब की हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान शनिवार की शाम औरंगजेब की अस्पताल मौत हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवलिया खुर्द के टोला परसोहिया में पंचायती चुनाव के बाद बीते बुधवार को प्रधान पद के प्रत्याशियों मकसूद व हसमुद्दीन के पक्ष के लोगों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया और कई लोग घायल हो गए। मारपीट की इस घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को तब जैसे-तैसे शांत कराया और घायलों को बनकटी अस्पताल भिजवाया गया। घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को महराजगंज अस्पताल व मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया था। इस मारपीट में एक पक्ष के औरंगजेब बुरी तरह घायल हो गया था। औरंगजेब की कल शनिवार शाम को इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई।

औरंगजेब की मौत की खबर से उसके घर-गांव में कोहराम मचा हुआ है। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक का शव गांव में नही पहुंचा था। बताया जा रहा है कि मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद शव गांव लाया जाएगा।

बताया जा रहा है की मकसूद और हसमुद्दीन दोनों पट्टीदार है। दोनो लोग प्रधान का चुनाव लड़ें हुए हैं। इस मामले में पुलिस आरोपियों की गिरिफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।










संबंधित समाचार