महराजगंज: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जन भर लोग घायल, कई लोगों का फटा सर, जानिये क्यों हुआ बवाल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुर्चिहा गांव में भूषा बनाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष की खबर है। मारपीट में दर्जन भर लोग घायल हो गये, घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

खूनी संघर्ष में घायल युवक
खूनी संघर्ष में घायल युवक


कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के गुरचिहा गांव भूषा बनाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों के लोगों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दर्जन भर लोग घायल हो गये है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खूनी संघर्ष की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर भेजा। गंभीर रूप से घायल लोगों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव में गेहूं की फसल की कटाई चल रही है। जिसमे भूषा बनाने को लेकर एक पक्ष राजू यादव व दूसरा पक्ष गंगाराम यादव में मारपीट हो गई। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है।

इस मामले में कोल्हुई एसओ अजीत सिंह ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार