महराजगंज: हथियार बंद दबंगों का ग्रामीणों पर जानलेवा हमला, आधा दर्जन लोग लहूलुहान, दो की हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

अपनी ही जमीन पर निर्माण करवा रहे लोगों पर कुछ हथियार बंद दबंगों द्वारा प्राणघातक हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमले में आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बासपार बैजौली गांव एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है। यहां कुछ हथियार बंद दबंगों ने अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे लोगों पर प्राण घातक हमला बोल दिया। इस हमले में आधा दर्जन लोगों के बुरी तरह जख्मी होने की खबर है। दो घायल लोगों की स्थिति गंभी है, जिन्हें इलाज के लिये मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस को लेकर भी ग्रामीणों द्वारा सवाल उठाये जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के बांसपर बैजौली गाँव में अपने ही जमीन पर निर्माण करवा रहे आत्मा लाल श्रीवास्तव पर जबरन रास्ते के लिये जमीन छोडवाने को लेकर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि जगदीश पुत्र ख़ूबलाल समेत दर्जन भर दबंगो ने रॉड और धारदार हथियार से आत्मा लाल और उनके साथ मौजूद अन्य लोगों पर हमला किया। इस हमले में आत्मालाल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव समेत आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए

बताया जाता है कि हमले में अनूप लाल श्रीवास्तव और अमित लाल श्रीवास्तव की हालत बेहद खराब है,  जिनका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा है । 

लोगों द्वारा पुलिस पर जांच में दोहरा रवैया अपनाने का आरोप घयलों ने लगाया है। अब इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच में दोषी पाये गये लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।  
 










संबंधित समाचार