महराजगंज: सिसवा-निचलौल मार्ग भीषण हादसा, बाइक को ठोकर मार भाग रहा टेम्पू पलटा, 11 घायल
सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग के पास एक बाइक सवार को टेम्पो चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दी और भागने लगा। करीब 1 किलोमीटर आगे टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससें 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए। पूरी खबर..
सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग ग्राम सिसवा खुर्द के पंडितपुर के पास एक बाइक सवार को टेम्पो चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दी और भागने लगा। करीब 1 किलोमीटर आगे ग्राम अमडिहा में टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससें बाइक व टेम्पो सवार सहित 11 लोग बुरी तरह घायल हो गए। वही पांच लोगों की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बुधवार को सिसवा-निचलौल मुख्य मार्ग पर करीब 11 बजे ग्राम सबया के अहिरौली निवासी अखिलेश जायसवाल 32 वर्षीय पुत्र जोगिंद्र जायसवाल अपनी मां को बाइक पर बैठाकर सिसवा किसी काम से ले जा रहे थे। अभी वह ग्राम पंडितपुर पहुंचे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही टेम्पू ने जबरदस्त ठोकर मार दी। टेम्पू चालक भागने लगा। करीब 1 किलोमीटर आगे ग्राम अमडिहा में टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गया।
टेम्पो के पलटने से टेम्पो चालक सहित उसमें सवार राकेश जायसवाल 30, सुभावती 50, काजल 9, उषा 45, गुडिया 22, पूनम 35, ग्यासुद्दीन 40, गनेश 45, जोखू 45 घायल हो गए। जिन्हें सिसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन 48 घंटे के लिए स्वास्थ्य विभाग सील होने के कारण उन घायलों को प्राईवेट असप्ताल में भर्ती कराया गया।
बाइक चालक अखिलेश व उनकी मां शकुंतला देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। टेम्पू सवार लोग ग्राम बीजापार के निवासी है। जो सुबह 6 बजे इटहिया मंदिर दर्शन कर वापस आ रहे थे।