महराजगंज: भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की अकाल मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया , जिसका इलाज जारी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

हादसे में गहरी खाई में गिरी बाइक और पिकअप
हादसे में गहरी खाई में गिरी बाइक और पिकअप


महराजगंज: तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का मान नहीं ले रहा है। जिले में सोमवार को फिर एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया। तेज पिकअप गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक फरेंदा थाना क्षेत्र के बृजमनगंज मार्ग के गणेशपुर में एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार युवकों को सड़क पर जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर से पिकअप समेत बाइक गहरे नाली में जा गिरे। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार लेहड़ा निवासी राधेश्याम चौधरी (45) की मौके पर मौत हो गयी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी में भर्ती कराया है। समाचर लिखते वक्त तक घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। घायल युवक की हालत भी बेहद गंभीर बतायी जा रही है।










संबंधित समाचार