महराजगंज: सड़क हादसे में फिर बुझा एक घर का चिराग, तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा

डीएन ब्यूरो

लाख प्रयासों के बाद भी सड़क हादसों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार के एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

हादसे के बाद सड़क पर पड़ी बाइक
हादसे के बाद सड़क पर पड़ी बाइक


महराजगंज: फरेन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। इस सड़क हादसे को अंजाम देने वाल पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

जानाकरी के मुताबिक नौडियहवा चौराहे पर सोनौली के तरफ से आ रहे पिकअप ने मनौव्वर अली पुत्र इद्रिश अली को रौंद दिया। मनौव्वर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह गोपाला गांव, थाना घुघली, जनपद महराजगंज का निवासी था। 

सड़क हादसे के बाद मौके पर नौजूद लोग

बताया जाता है कि सड़क हादसे का शिकार बना युवक दवा लेकर फरेन्दा की तरफ से आ रहा था। पिकअप नम्बर (यूपी 56 T 6425) ने उसकी बाइख को टक्कर मारी l पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। युवक जिस बाईक से था, वह अनुराग जायसवाल के नाम से दर्ज है।

सूचना मिलते ही फरेन्दा पुलिस  मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई l










संबंधित समाचार