महराजगंज: जाको राखे साइयां मार सके न कोय.. बाल-बाल बचे तीन युवक, सड़क हादसों में 10 लोग घायल

डीएन ब्यूरो

जाको राखे साइयां मार सके न कोय..यह कहावत आपने सुनी ही होगी। यह कहावत आज महराजगंज जनपद के उन तीन युवकों पर चरितार्थ हुई, जो एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये। जनपद में सड़क हादसों में कुल 10 लोग घायल हो गये। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..



महराजगंज: जनपद में हर रोज सामने आ रहे सड़क हादसों ने हर रोड यूजर्स के मन में एक नया और अभूतपूर्व तरह का खौफ पैदा कर दिया है। नियमों के उल्लंघन के कारण सड़क पर रोज दिल दहलाने वाली सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही है और सड़कें लगातार असुरक्षित होती जा रही है। गुरूवार को जनपद में दोपहर तक हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 10 लोग घायल हो गये। इन से हादसों में एक हादसा ऐसा भी था, जहां तीन बाइक सवार युवक चमत्कारित तरीके से बाल-बाल बच गये।

यह भी पढ़ें.. देखिये VIDEO: महराजगंज के त्रिमुहानी पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरी हंटर जीप, मचा हाहाकार  

ये तीनों सड़क हादसे निचलौल थाना अंतर्गत निचलौल ठूठीबारी मार्ग पर, कोल्हुई कस्बे के गोरखपुर रोड पर और तीसरा हादसा निचलौल सिसवां मार्ग पर कटहरी के समीप सामने आया। गुरूवार सुबह से दोपहर तक सामने आये इन तीनों हादसों मे कुल दस लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। 

यह भी पढ़ें.. महराजगंज: त्रिमोहानी नदी में गिरी हंटर जीप हादसे में नया मोड, लापता युवक को लेकर सनसनीखेज शिकायत

निचलौल थाना क्षेत्र में निचलौल-ठूठीबारी मार्ग पर एक दिल दहालाने वाले सड़क हादसे में तीन युवक बाल-बाल बच गये। यहां एक रोडबेज बस और बाइक की आमने-आमने की भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में तीनों बाइक सवार युवक बस के फ्रंट टायर के पास से घिसटते हुए बस के नीचे आ गये। लेकिन इसे चमत्कार ही कहें कि तीनों इस हादसे में बाल बाल बच गये। तीनों युवकों की पहचान आलोक, पीयूष मद्धेशिया और मुकेश पटेल निवासी सिरौली के रूप में की गयी। बुरी तरह घायल तीनों युवकों को इलाज के लिये निचलौल सामुदायिक केंद्र रैफर कर दिया गया है। बस को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। इस हादसे में तीनों युवकों का बच निकलना किसी चमत्कार के कम नहीं है।

कोल्हुई क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त कार

जनपद के कोल्हुई क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये। यहां आगे से चल रही एक तेज रफ्तार कार ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, उसके पीछे चल रही कार अनियंत्रित होकर अगली कार से टकरा गई। इस टक्कर में कार सवार दो महिला और एक युवक घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है। यह हादसे कोल्हुई कस्बे के गोरखपुर रोड पर हुआ। इस हादसे में एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी।

निचलौल सिसवां मार्ग पर हुआ सड़क हादसा

जिले में एक अन्य सड़क हादसा निचलौल सिसवां मार्ग पर कटहरी के समीप हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गये। लालपुर ग्राम सभा में सिसवां के तरफ से आ रही सवारी ऑटो और ऑटो वैगनआर कार में टक्कर हो गयी। बताया जाता है कि वैगनर कार कनाडियन मटर की तस्करी से जुड़ी है। इस हादसे में ऑटो सवार चारो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कार सवार चारो तस्कर मौके से कार छोड़ फरार हो गए। दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 










संबंधित समाचार