महराजगंज: तेज रफ्तार वाहनों का कहर.. पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार वहनों का कहर इस कदर जारी है कि आये दिन कोई न कोई अकाल मौत का शिकार हो रहा है। मंगलवार को फिर एक ऐसे ही मामले में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
पुरंदरपुर (महराजगंज): लाख प्रयासों के बाद भी रोड यूजर्स द्वारा यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण मानवीय जीवन पर संकट बढ़ता जा रहा है। तेज रफ्तार वाहन अकाल मौत का सबसे ज्यादा कारण बन रहे हैं। जिले में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मंगलवार को एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुरंदरपुर चौराहे के पास सोनौली के तरफ से आ रहे पिकअप ने बाइक सवार को रौद दिया, जिससे एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया।
मृतक युवक की पहचान रामहित प्रजापति ग्राम बरवा भोज टोला लोधसी थाना पुरन्दरपुर महराजगंज के रूप में हुई है। युवक ने मौके पर ही दम तोड दिया। उसके साथ बाइक चालक अनिल प्रजापति घायल हो गया है। घायल को इलाज के लिए बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।
सूचना मिलते ही पुरन्दरपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई l