महराजगंज: हाथों में लाठी-डंडे लिये महिला-पुरुष टूटे एक-दूसरे पर, कई पहुंचे अस्पताल, जानिये पूरा मामला
महराजगंज जनपद में फिर एक बार ग्रामीणों के दो गुटों में जमकर संर्ष का मामला सामने आया है। ताजा मामले में महिला और पुरुष भिड़ पड़े और कई घायल हो गये। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: कोल्हुई थाना क्षेत्र के विश्रामपुर में जमीन के विवाद को लेकर ग्रामीणों के दो गुटों में जमकर संघर्ष और मारपीट का मामला सामने आया है। लाठी-डंडे चलने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायल लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है।
इस घटना में एक पक्ष से ताल्लुक रखने वाले शरद श्रीवास्तव ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि विश्रामपुर में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। उनका दावा है कि कुछ लोगों ने गांव में उनकी जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया है। इस मामले की शिकायत उन्होंने एसडीएम फरेंदा से की थी और इस शिकायत पर पैमाइस भी हुई। जिसके बाद कब्जेदार को कब्जा हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कब्जा न हटाने के कारण दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जन भर लोग घायल, कई लोगों का फटा सर, जानिये क्यों हुआ बवाल
बताया जाता है कि शनिवार को जब शरद श्रीवास्तव कब्जेदारों से कब्जा हटाने की बात करने गए तो वहां मारपीट शुरू हो गयी। इस मारपीट में शरद के साथ उनके परिवार के 6 और लोगो को गंभीर चोटें आई हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस घायलों को प्राथमिक इलाज कराकर थाने ले गयी। वही दूसरा पक्ष भी थाने पहुँचा है। कोल्हुई पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद मारपीट के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मामूली बात को लेकर दो पक्ष भिड़े.. वृद्ध को आई गंभीर चोटें