अखिलेश यादव बोले- कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत के लिये योगी सरकार का बुलडोजर जिम्मेदार

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ तभी संभव है, जब उत्तर प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार को कई मोर्चों पर घेरा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन योगी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला। अखिलेश यादव ने कहा कि कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत के लिये केवल यूपी का शासन-प्रशासन और योगी सरकार का बुलडोजर जिम्मेदार। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ तभी संभव है जब उत्तर प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।

अखिलेश यादव ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा जाते वक्त संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘जाति आधारित जनगणना की सपा की मांग कोई नयी नहीं है। इससे पहले भी सपा तथा अन्य कई पार्टियों ने इसकी मांग रखी है। ‘सबका साथ, सबका विकास’ तभी संभव है जब जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।’’

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कलेक्‍ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी

गौरतलब है कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता अक्सर इस नारे का जिक्र करते हैं।

सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा, ‘‘वह (मुख्यमंत्री) दूसरे प्रदेश से आए हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश में जाति आधारित जनगणना से कोई लेना देना नहीं है। जाति के आधार पर जनगणना होने के बाद ही लोगों को उनका वाजिब सम्मान मिलेगा, नहीं तो बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के सपने अधूरे ही रह जाएंगे।’’

यह भी पढ़ें | Lucknow: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भाजपा पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक झोपड़ी में आग लगने से मां-बेटी की मौत होने की हाल की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मां-बेटी की मौत के लिये केवल सरकार और उसका बुलडोजर जिम्मेदार है।










संबंधित समाचार