Lok Sabha Polls: आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का निरहुआ पर निशाना, जानिये क्या-क्या कहा

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर जमकर निशाना साधा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ सदर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव गुरूवार को अपने संसदीय क्षेत्र में टिकट मिलने के बाद पहली बार पहुंचे इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया। 

आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भाजपा प्रत्याशी व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर जमकर निशाना साधा।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव टिकट मिलने के बाद यह पहली बार आजमगढ़ जनपद में पहुंचे तो सभी विधायक व कार्यकर्ता मौजूद रहे और उनका जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वह आजमगढ़ की माटी को चंदन के रूप में अपने माथे पर लगाता हूं, इस क्षेत्र के लोगों ने नेताजी के मांग सम्मान स्वाभिमान समाजवादी विचारधारा पार्टी की सोच को जो ताकत दी है।

ऐसी शानदार सरजमी की सेवा का अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने मुझे दिया है, उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की तरक्की खुशहाली और विकास का समाजवादियों के साथ जो इतिहास जुड़ा है।

यह भी पढें: मैनपुरी में सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर बोले बड़े हमले

नेताजी ने आजमगढ़ को विकास और तरक्की के रास्ते पर ले जाने की शुरुआत की थी, मैं आज यह फक्र के साथ कर सकता हूं कि आजमगढ़ को मंडल बनने की बात हो, जिला महिला अस्पताल या पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ना या फिर पीजीआई सब समाजवादी पार्टी की देन रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीजेपी सांसद निरहुआ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि निरहुआ कलाकार हैं दूसरे क्षेत्र से राजनीति में आए हैं, उनके सामने जो एक परंपरा होती है। कला कि उन्हें स्क्रिप्ट दी जाती है इस स्क्रिप्ट पर वह चलते हैं, उन्हें समाजवादी परंपरा का एहसास नहीं है। 

आजमगढ़ छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आजमगढ़ समाजवादियों ने ना कभी छोड़ा था और ना आगे छोड़ेंगे।  इस बात का एहसास निरहुआ को नहीं हो सकता क्योंकि वह राजनीति स्क्रिप्ट के आधार पर करते हैं, धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ से समाजवादियों को एक तरफा समर्थन मिला है। 

हमारे 10 विधायक हैं गुड्डू जमाली जी की कमी थी वह भी हमारे साथ आ गए हैं, और उनकी भी दुआएं हमारे साथ हैं न सिर्फ आजमगढ़ सदर बल्कि बगल की सीट लालगंज पर भी समाजवादियों की एक तरफ जीत होगी। 

धर्मेंद्र यादव यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी करने आए थे उसे एयरपोर्ट पर आदरणीय नेताजी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी कई बार उतरे हैं। नेताजी और अखिलेश यादव जी ने चीनी मिल का उद्घाटन किया ही था साथ ही एयरपोर्ट का उद्घाटन उसी समय हुआ था। 

उन्होंने कहा कि मैं यकीन दिलाता हूं कि बदायूं में मैं घर बना कर रह रहा हूं, और यहां भी मेरे आने से पहले घर बन रहा है ।इसलिए यही रहूंगा और इसी घर में रहकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करूंगा और आजमगढ़ की आवाज को देश के संसद में उठाने का काम करूंगा।










संबंधित समाचार