आज़मगढ़: सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को मिली एक और सियासी ताकत, कमलेश यादव खुलकर उतरे समर्थन में

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ लोक सभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को एक और सियासी ताकत मिल गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को मिली एक और सियासी ताकत
सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को मिली एक और सियासी ताकत


आज़मगढ़: समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव यहां पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़े रहे हैं।  धर्मेंद्र यादव को सोमवार को आज़मगढ़ में एक और बडी सियासी ताकत मिल गई है। कमलेश यादव खुलकर धर्मेंद्र यादव के समर्थन में आ गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे स्वर्गीय राम नरेश यादव के बेटे कमलेश यादव ने सोमवार को धर्मेंद्र यादव का खुला समर्थन किया। 

कमलेश यादव सपा और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के समर्थन में गांव-गांव चौपाल कर रहे हैं और लोगों से साइकिल के चुनाव निशान पर वोट डालने की अपील कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Polls: आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव का निरहुआ पर निशाना, जानिये क्या-क्या कहा

समाजवादी चौपाल में पहुंचे कमलेश यादव ने कहा कि धर्मेंद्र यादव बहुत लड़ाकू और जमीनी नेता है। आजमगढ़ के लोगों ने मन बना लिया है और धर्मेंद्र यादव की यहां से ऐतिहासिक जीत होने जा रही है।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़ से जीत के बाद सपा के नवनिर्वाचित MP धर्मेंद्र यादव डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

उन्होंने लोगों से धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ के प्रतिनिधि के तौर पर भारी वोटों की जीत के साथ लोकसभा पहुंचाने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि रामनरेश बाबू जी और समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव ने हमेशा गरीबों-कमजोरों की लड़ाई लड़कर उनको सम्मान दिलाया। अब हम सभी लोग मिलकर रामनरेश बाबू जी व नेताजी के सपनों को साकार करेंगे।

कमलेश यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के सहयोग से इस बार दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर धर्मेंद्र यादव को भी बड़ी भूमिका मिलेगी।










संबंधित समाचार