मैनपुरी में सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर बोले बड़े हमले, कहा- कुछ लोग ध्यान भटकाने की राजनीति कर रहे हैं

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को कहा कि कुछ लोग ध्यान भटकाने की राजनीति कर रहे है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को कहा कि कुछ लोग ध्यान भटकाने की राजनीति कर रहे है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश में महिलाओं की क्या हालत है, यह हम सभी जानते हैं। लगातार महिलाओं के साथ जुर्म हो रहे हैं, हत्याएं हो रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सपा सांसद ने कहा कि नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों ने 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो गई है। यह दर्शाता है कि कुछ राजनेता और सरकार किस तरह से मीडिया के माध्यम से लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे है। 

मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद और लोक सभा चुनाव की प्रत्याशी डिम्पल यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर कई हमले भी बोलेय़ उन्होंने कहा कि मुझे बड़े दुखी मन से कहना पड़ रहा है कि काला धन वापस लाने का वादा करके 2014 में सत्ता में आई भाजपा अब चंदे के माध्यम से काला धन अपने अकाउंट में डलवा रही है। 

मीडिया से बातचीत में भाजपा द्वारा अभी तक मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी की घोषणा न करने संबंधी सवाल के जवाब में डिंपल यादव ने कहा कि यह बीजेपी की पार्टी का विषय है। लेकिन समाजवादी पार्टी चुनाव के लिये पूरी तरह से तैयार है।

एक अन्य सवाल के जवाब में सपा सांसद ने कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश 80 (लोक सभा सीट) हराओ और नौकरी पाओ। 80 हाराओ महिला सुरक्षा पाओ।

डिंपल ने कहा कि मैं समझती हुं कि लोक सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर समाजवादी पार्टी और गठबंधन मजबूती के साथ मुकाबला कर रही है। हम 80 में से 80 सीटें जीतेंगे।










संबंधित समाचार