Uttar Pradesh: जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करना अधिकारियों को पड़ा महंगा, डीएम ने उठाए सख्त कदम

डीएन ब्यूरो

डीएम अमेठी द्वारा दो अधिकारियों का वेतन रोके जाने से अन्य लापरवाह अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। बार-बार निर्देश देने के बाद भी अधिकारी अपने काम में लापरवाही कर रहे थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

डीएम अमेठी (फाइल फोटो)
डीएम अमेठी (फाइल फोटो)


अमेठीः बार-बार अपनी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करना कुछ अधिकारियों को काफी महंगा पड़ा है। डीएम अरूण कुमार द्वारा दो अधिकारियों का वेतन रोके जाने से अन्य लापरवाह अधिकारियों में  हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने तोड़े रिकॉर्ड, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें | Amethi: देखिए, क्या हुआ जब अचानक गेंहू क्रय केंद्र पहुंचे डीएम..

बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा बाहर से आए प्रवासी श्रमिकों को होम क्वारंटाइन का पालन कराने के लिए गठित ग्राम निगरानी समिति की समीक्षा का प्रारूप खंड विकास अधिकारी शाहगढ़ और जामों को भेजा गया था। जिसमें खंड विकास अधिकारी को निगरानी समिति के मेंबर से बात कर फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश दिए गए थे। बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज किया गया।

यह भी पढ़ें: प्रशासन की कड़ी कार्रवाई से भू माफियाओं के हौसले पस्त 

यह भी पढ़ें | Lockdown in Amethi: 1190 आइसोलेशन बेड किए गए तैयार, लोगों को बांटा गया जरूरी सामान

जिस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने कुसुमलता खंड विकास अधिकारी शाहगढ़ और उर्मिला देवी खंड विकास अधिकारी जामों का मई 2020 का वेतन रोकने और लापरवाही के लिए अनुशासनहीनता और लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण के लिए निर्देश जारी किए हैं।










संबंधित समाचार