Amethi: देखिए, क्या हुआ जब अचानक गेंहू क्रय केंद्र पहुंचे डीएम..
अमेठी डीएम ने शनिवार को गेंहू क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें केंद्र प्रभारी की लापरवाही को देखते हुए सख्त कदम लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अमेठीः जिलाधिकारी ने शनिवार को साधन सहकारी समिति निहालगढ़, जगदीशपुर के गेंहू क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें केंद्र प्रभारी की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए तत्काल निलंबित कर दिया, और तीन सन्दिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर कोतवाल को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के सख्त तेवर देख अन्य कर्मचारियों के होश उड़ गये।
यह भी पढ़ें: जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करना अधिकारियों को पड़ा महंगा, डीएम ने उठाए सख्त कदम
यह भी पढ़ें |
LockDown in Amethi: लॉकडाउन के दूसरे दिन डीएम ने बाजारों का किया निरीक्षण, लोगों से की अपील
बता दें कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि इस साल गेंहू खरीद का लक्ष्य 08 हजार कुंटल निर्धारित है लेकिन अब तक कुल 16 किसानों से मात्र एक हजार कुंतल गेहूं की खरीद की गई है। जिसमें से 08 किसानों को 09 लाख 48 हजार रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिलाधिकारी कम खरीद करने, निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद पाए जाने, केंद्र से एफसीआई गोदाम तक डिलीवरी न करने, स्टॉक रजिस्टर बाइक में रखने, केंद्र से दूर बैठकर काम करने और पूछने पर संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर केंद्र प्रभारी को निलंबित कर उनकी जगह अन्य नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने तोड़े रिकॉर्ड, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करना अधिकारियों को पड़ा महंगा, डीएम ने उठाए सख्त कदम
इस दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद तीन संदिग्ध व्यक्तियों को मौके से पकड़ते हुए उनसे पूछताछ करने के निर्देश एसओ जगदीशपुर को दिए। कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि गेहूं की खरीद सीधे किसानों से की जाए किसी भी दलाल/बिचौलिए के माध्यम से खरीद करते पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अपील किया कि वे अपना गेहूं क्रय केंद्र पर ही बेचें।