Corona in Amethi: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने तोड़े रिकॉर्ड, मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

यूपी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के कई मामले सामने आए हैं। इसी दौरान अमेठी में भी नए कोरोना मरीजों के नए मामले सामने आए हैं, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

अमेठी में कोरोना के नए मामले आए सामने (फाइल फोटो)
अमेठी में कोरोना के नए मामले आए सामने (फाइल फोटो)


अमेठीः जनपद में शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक ही दिन में 36 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिले में हड़कंप और लोगों में अफरातफरी मच गई है। इसी के साथ जनपद में प्रशासनिक चहलकदमी भी तेज हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी मरीजों को आईसोलेशन के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। शुक्रवार को मिले तीन दर्जन पॉजिटिव मरीजो में मुम्बई, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा से आए प्रवासी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच सामने आई राहत भरी खबर..

इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर शाम मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई है। इसमें कुल 36 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 97 हो गई है। जबकि कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 125 हो गई है और 28 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः दहेज दानव ने छीनी खुशियां, महिला ने दो बच्चों संग कुएं में कूदकर दी जान 

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जिले में एंक साथ 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद शुक्रवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये सभी 36 लोग जनपद के अलग-अलग ब्लॉकों के रहने वाले हैं। जनपद में इतनी तेजी से पैर पसार रहे कोरोना को मात देना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है।










संबंधित समाचार