Lockdown in Amethi: 15 पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के कारण किया गया क्वारंटाइन
कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिस दौरान पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी हर समय लोगों की सेवा के लिए मौजूद हैं। इस दौरान कई पुलिस कर्मी भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में अमेठी में ऐसा मामला देखने को मिला है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
अमेठीः जिले में तीन महिला पुलिस कर्मियों सहित 15 पुलिस कर्मियों को कोरोना वायरस के चलते क्वारंटाइन किया गया है। जबकि अभी तक अमेठी में करोना पॉजिटिव कोई व्यक्ति नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: जरूरतमंदो की मदद के लिए राहुल गांधी ने उठाया अहम कदम..
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Amethi: प्रभारी मंत्री मोहसिन रज़ा ने DM से टेलीफोन कर व्यवस्था का लिया जायजा
जानकारी के मुताबिक ये पुलिस कर्मी लॉकडाउन के पार्ट-1 से पहले अवकाश पर गए थे। लॉकडाउन लागू होने से ये वापस नहीं आ पाए ऐसी स्थिति में इन्हें गृह जिले में डियूटी का आदेश मिला था।
मामले के बारे में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के पार्ट-2 लागू होने के बाद फोर्स की कमी को देखते हुए इन पुलिस कर्मियों को डियूटी पर बुलाया गया पर ये गैर जनपद में ड्यूटी कर के आए थे, ऐसे में कोरोना वायरस को देखते हुए सभी 15 पुलिस कर्मियों को अलग-अलग स्थानों पर क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही उन्होनें बताया कि बताया कि सभी पुलिस कर्मी ठीक हैं और जांच रिर्पोट भी निगेटिव आई है।
यह भी पढ़ें |
LockDown in Amethi: देखें लॉकडाउन के पहले दिन कैसा है अमेठी का नजारा