सैकड़ों की संख्या में महराजगंज जिले के गरीब मजदूर फंसे कर्नाटक में, लॉकडाउन में सरकारी दावों की खुली पोल

डीएन संवाददाता

लॉकडाउन में सरकारी दावों की एक-एक कर कलई खुल रही है। बड़ी संख्या में महराजगंज जिले के सिसवा, कोल्हुई, निचलौल, सिंदुरिया, घुघुली आदि क्षेत्रों के गरीब मजदूर बैंगलुरु में फंसे हैं। इनके पास न तो खाने को दाना है और न ही आने को साधन और किराया। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



नई दिल्ली/बैंगलुरु/महराजगंज/गोरखपुर: गरीबों की आवाज और गरीबों के सुख दुख के साथी डाइनामाइट न्यूज़ के पास कर्नाटक के बेंगलुरु से महराजगंज जिले के गरीब मजदरों ने अपना दुख भरा वीडियो भेजकर अपनी परेशानी का कहानी बयां की है। ये सब कर्नाटक में फंसे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि किसी भी तरह इन्हें यहां से निकाला जाय। 

यूपी के महराजगंज जिले के गरीब मजदूर राकेश प्रजापति पुत्र रामरेखा निवासी ग्राम- बड़हरा विश्वम्भरपुर, पोस्ट- बनसिंहा, थाना- कोल्हुई, तहसील- नौतनवा ने डाइनामाइट न्यूज़ को भेजे अपने वीडियो में बताया कि वह और उसके बड़ी संख्या में साथी मजदूर मरियप्पम पालिया जन भारतीय, बेंगलौर में फंसे हैं। इसका मोबाइल नंबर 7522021137 है। ये मजदूर सिसवा, कोल्हुई, निचलौल, सिंदुरियां, घुघुली क्षेत्र के हैं। इनका कहना है कि यहां कोरोना से कम लेकिन भूखमरी से ज्यादा गरीब मजदूर मरेंगे, यदि सरकार ने तुरंत ध्यान नहीं दिया। 

इन लोगों का कहना है कि यह संख्या हजारों में हैं। यूपी से लेकर कर्नाटक और देश में एक ही पार्टी की सरकार है, फिर भी उनको ये दुर्दिन देखने पड़ रहे हैं। 

इनका कहना है कि गर्वेभवी पाल्या लक्ष्मी लेआउट में यहां कोई सुविधा नहीं है। एक महीने से बैठे हैं लोग भूखे मर रहे हैं। इन लोगों को इनके घर पहुंचाने की व्यव्स्था की जाय। 

फंसे लोगों में राकेश प्रजापति, प्रदीप कुमार, जोगिन्दर, ओमकार, उमेश, विन्धयाचल, रघुवर, अनिल, रविप्रताप, राजमंगल, सुनील, अजित, मदन, अजय, जितेन्द्र, कौशल आदि शामिल हैं। 

महराजगंज जिले के गरीब मजदूर अनूप कुमार (मोबाइल नंबर 7991844766) ने डाइनामाइट न्यूज़ को भेजे अपने वीडियो में बताया कि सिसवा इलाके के डढ़ौली गांव के परमानंद, विश्वजीत, गिरिजेश, सिंदुरिया के कुइंया कंचनपुर इलाके के मुकेश प्रजापति, सुग्रीव प्रजापति, अभिमन्यु प्रजापति, सुग्रीव गुप्ता, रघुनंदन प्रजापति, निचलौल क्षेत्र के घोडहवां गांव के  हरेन्द्र प्रजापति, विजय प्रजापति, कवेलवां गांव के दुर्गेश प्रजापति, गोरखपुर के नागेन्द्र, मटियरवां के जितेन्द्र, प्रदीप प्रजापति, संदीप प्रजापति, रुद्रौली के अनिरुद्, बहादुर, सनेही, आशीष गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, सिबली परसा के मारकण्डेय, प्रमोद आदि मजदूर शामिल हैं। 
 










संबंधित समाचार