जान जोखिम में डालकर कोरोना से लड़ने वालों की मदद करना सबका फ़र्ज़ : प्रियंका

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि चिकित्सक, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े अन्य पेशेवर और सफाईकर्मी कोरोना के खिलाफ जारी जंग जान की बजा लगा कर लड़ रहे है इसलिए उनकी मदद करना देश के हर नागरिक का फर्ज है।

प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी वाड्रा


नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि चिकित्सक, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े अन्य पेशेवर और सफाईकर्मी कोरोना के खिलाफ जारी जंग जान की बजा लगा कर लड़ रहे है इसलिए उनकी मदद करना देश के हर नागरिक का फर्ज है।

 

वाड्रा ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “हमारे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन, सफाईकर्मी कोरोना के खिलाफ जंग में योद्धा हैं जो जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं। इनकी मदद करना, इन्हें और इनके परिवारों को सुरक्षित रखना, हर ढंग से हिमायत करना-हम सबका फर्ज है। इन जाँबाज योद्धाओं को अपना संदेश दें।”
 
इसके साथ ही उन्होंन उत्तर पदेश के वाराणसी की 11 वर्षीय अनन्या का भी उत्साहवर्धन किया जो मास्क बना कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना अनन्य योगदान दे रही है। उन्होंने कहा “प्यारी अनन्या पटेल आप जो कर रही हो वह सच्ची देशभक्ति है। आपकी तरह हजारों भारतीय हैं जो कोरोना के खिलाफ जंग में देश के लिए अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं- हमें आप पर नाज़ है।”(वार्ता)









संबंधित समाचार