Crime in Maharajganj: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
एक तरफ पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, वहीं दूसरी ओर जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। इस विवाद में लगभग आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः देश में कड़े लॉकडाउन के बावजूद शनिवार को दो पक्षों के बीच जमीन के लेकर गंभीर विवाद हुआ है। इस विवाद में लगभग आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं।
शनिवार शाम को थाना बृजमनगंज अन्तर्गत घिवपिड में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दो को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर किया गया। धानी गांव निवासी शिक्षक नेता केशव मणि त्रिपाठी व घिवपिड निवासी रामु के परिवार वालो से जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है।
यह भी पढ़ें |
बृजमनगंज में गौ तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, सिपाही हुआ बुरी तरह घायल
यह भी पढ़ें: बाइक से गिरकर वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत
केशव मणि ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि घिवपिड में हमारे खेत से रामु मिट्टी निकाल रहा था, मना करने पर वह गाली गलौज पर उतारू हो गया फिर लाठी डंडा और धारदार हथियार से मारने लगा। जिसमें काफी चोटें आई। मणि ने बताया कि किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गया जबकि दूसरा पक्ष भी थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उक्त लोग मारे पीटे हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुचें धानी चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह मय फोर्स ने स्थिति को संभालते हुए दोनों पक्ष को इलाज के लिए धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेज कर कार्यवाही में जुटे गए हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: भूसे का मडीला रखने को लेकर दो पक्षों में चली गोली, चार लोग घायल
यह भी पढ़ें: बीच सड़क हुआ बड़ा हादसा, दो गंभीर घायल
इस बाबत थानाध्यक्ष बृजमनगंज विनोद कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्ष की तहरीर मिल गयी है, तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।