Maharajganj: मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर ही ग्रामीणों ने किया हमला, जानिए क्या है पूरा मामला
महराजगंज के एक गांव में मारपीट की सूचना पाकर पर मौके पर पुलिस मामले को शांत करवाने के लिए पहुंची तो कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है पूरा मामला
महराजगंजः चुनावी रंजिश को लेकर बुधवार की रात दो पक्षों में मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंच पुलिस लोगो को समझा रही थी कि कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: भूसे का मडीला रखने को लेकर दो पक्षों में चली गोली, चार लोग घायल
यह भी पढ़ें |
Crime in Maharajganj: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल
मामला बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर का है। जहां बुधवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो रहा था। जब मौके पर पुलिस पहुंची को राकेश यादव पक्ष के लोगों ने थानाध्यक्ष के साथ बदसलूकी की और पुलिस के ऊपर पत्थर बाजी शुरू कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस किसी तरह अपनी जान बचाई।
उसके बाद तीन थानों की पुलिस और सी ओ सुनील दत्त दुबे के पहुंचने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ लेकिन तब तक राकेश यादव के समर्थकों द्वारा हमले में कई पुलिस वाले चोटिल हो चुके थे। थानाध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में 18 नामजद और 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा धारा 147, 148 149, 504, 506, 336, 455, 353, 332,186, 307, 269, 270, 7 सी एल ए और 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: भूसे का मडीला रखने को लेकर दो पक्षों में चली गोली, चार लोग घायल