Uttar Pradesh: दबंगों ने नाली निर्माण कार्य रोका, खाली जमीन पर किया अवैध कब्जा

डीएन ब्यूरो

बृजमनगंज के एक गांव में कुछ दबंगों ने जबरदस्ती नाली निर्माण कार्य रोक दिया है। इसके अलावा खाली जमीन पर अवैध कब्जा भी कर लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः बृजमनगंज के दुबौलिया ग्राम सभा टोला गुलराजपुर में ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे आरसीसी निर्माण में पानी निकासी के लिए पड़ने वाले पाइप को दबंगों ने रोक दिया है। वहीं खलिहान की भूमि पर कब्जा भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें: नशे में चूर था युवक, कुल्हाड़ी से वार कर बड़े भाई का सिर फोड़ डाला

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पेट्रोल पंप पर चोरी से लोगों में दहशत

ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी फरेंदा को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग और खलिहान की भूमि से कब्जा हटाने की मांग किया है। ग्राम प्रधान ने पत्र में लिखा है कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए आरसीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः यूपी के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी 

यह भी पढ़ें | Crime in Maharajganj: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन घायल

साथ ही बताया कि पानी निकासी के लिए उसमें पाइप भी डाला जा रहा है, लेकिन लेहड़ा के बदलबाग निवासी सड़क निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। वहीं दबंगई के बल पर कार्य को प्रभावित भी कर दिया है। इतना ही नहीं उन लोगों ने खलिहान की भूमि और पेड़ों पर अपना कब्जा जमा लिया है। ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने उक्त दबंगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग किया है।










संबंधित समाचार