Gorakhpur: कुशीनगर के युवक के साथ हुई मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत
झंगहा थाना क्षेत्र के नौवाबारी पलिपा के टोला तिवारी जोत में दो पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी एक युवक की मौत का कारण बन गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: झंगहा थाना क्षेत्र (Jhangha Police Station) के नौवाबारी पलिपा के टोला तिवारी जोत में अरविंद (26 वर्ष) की कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद यह विवाद मारपीट तक जा पहुंचा, जिसमें अरविंद बुरी तरह घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अरविंद कुशीनगर जिले (Kushinagar District) के अहिरौली थाना क्षेत्र पिपरही का रहने वाला था। मृतक अरविंद की बहन का घर घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर बताया जा रहा है।
अरविंद की बहन के ससुर ने दी जानकारी
इस घटना के बारे में मृतक अरविंद की बहन के ससुर रामाज्ञा ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि घटना कैसे व क्यों हुई, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। रात में लगभग 11 बजे के आसपास कुछ लोग आयें और कहने लगे कि एक युवक घायल है, जो उन्हें उनका रिश्तेदार बता रहा है।
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ के खबर की वजह से गोरखपुर मेडिकल कालेज का मामला बना राष्ट्रीय मुद्दा
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
इसकी जानकारी मिलने पर जब वह घटनास्थल पर गए, तो अरविंद घायल पड़ा हुआ था। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस (Police) को दी गई और सूचना पाकर कुछ देर में पुलिस भी पहुंच गई, फिर अरविंद को ब्रहम्पुर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे सदर के लिए रेफर कर दिया। फिर वहां से मेडिकल कॉलेज (Medical College) रेफर किया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसके साथ में एक लड़की थी, जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
क्या बोलें पुलिस क्षेत्राधिकारी
यह भी पढ़ें |
रिहाई की अटकलों के बीच बीमार पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी पहुंचे मेडिकल कालेज
इस संबंध में डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि अब तक कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है। मामले की पड़ताल की जा रही है। आपसी कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट की बात सामने आयी है, जिसमें कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र पिपरही निवासी एक युवक की मृत्यु हुई है। दूसरे पक्ष के एक युवक से पूछताछ की जा रही है।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/