Gorakhpur: सीएम योगी ने किया गोरखपुर जू का उद्घाटन, जानिये इस अत्याधुनिक चिड़ियाघर के बारे में

डीएन संवाददाता

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बहराइच, महराजगंज के दौरे के बाद अपने गृहनगर गोरखपुर में गोरखपुर जू का उद्घाटन किया। डाइनामाइट न्यूज में पढिये इस जू से जुड़ी कुछ खास बातें

गोरखपुर जू का उद्घाटन करते सीएम योगी
गोरखपुर जू का उद्घाटन करते सीएम योगी


गोरखपुर: बहराइच और महराजंगज दौरे के बाद सीएम योगी अबसे थोड़ी देर पहले चार दिन के दौरे पर अपने गृहनगर गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी गोरखपुर पहुंचते ही सीधे चिड़ियाघर पहुंचे और वहां उन्होने गोरखपुर जू का उद्घाटन किया। इससे पहले वे पूजा में भी शामिल हुए। इस जू को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के नाम से जाना जायेगा। समाचार लिखे जाने के वक्त तक जू में उद्घाटन कार्यक्रम जारी था।

यह भी पढ़ें: Flight Services: गोरखपुर वासियों को होली पर मिली बड़ी सौगात, कल से गोरखपुर से लखनऊ के लिए नियमित उड़ान होगी शुरू

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर जू का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी ने इस अत्याधुनिक चिड़ियाघर के मॉडल को भी देखा और जू के कुछ क्षेत्रों में घूमकर यहां की सुविधाओं और अन्य चीजों की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने चौक सोनड़ी देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, लिया आशीर्वाद, देखिये खास VIDEO

जू के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी के साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन और नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल सहित बड़ी संख्या पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: Maharajganj CM Yogi: महराजगंज को सीएम ने दिया 279 करोड़ का तोहफा, 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

गोरखपुर का यह शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में लखनऊ से 35 वन्यजीव भेजे गए हैं। उद्घाटन से पहले ही मादा तेंदुआ नंदा और मादा बाघिन मैलानी के बाड़े से आबाद हो चुका था। कभी खीरी के जंगलों में पैदा हुई बाघिन मैलानी अब गोरखपुर प्राणि उद्यान की शान बन रही है। अब तक लखनऊ चिड़ियाघर में रह रही मैलानी बाघिन का ट्रांसफर गोरखपुर कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: CM Yogi in Maharajganj: जानिये महराजगंज में नगर पंचायतों के भवन निर्माण समेत सीएम योगी के ये बड़े ऐलान

चिडिय़ाघर देखने जाने वाले 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 50 रुपये का टिकट लेना होगा। छह वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के ब'चों को इसकी आधी कीमत पर 25 रुपये के टिकट पर प्रवेश मिलेगा। छह वर्ष कम उम्र के बच्‍चों का प्रवेश मुफ्त होगा। 

चिडिय़ाघर में ट्वाय ट्रेन भी चलेगी। इस पर सवारी करने के लिए अलग से टिकट लेना होगा। चिडिय़ाघर परिसर में फोटोग्राफी और सूटिंग भी की जा सकेगी। इसके लिए अलग-अलग दर निर्धारित की गई है।
 










संबंधित समाचार