Gorakhpur: सीएम योगी ने किया गोरखपुर जू का उद्घाटन, जानिये इस अत्याधुनिक चिड़ियाघर के बारे में
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बहराइच, महराजगंज के दौरे के बाद अपने गृहनगर गोरखपुर में गोरखपुर जू का उद्घाटन किया। डाइनामाइट न्यूज में पढिये इस जू से जुड़ी कुछ खास बातें
गोरखपुर: बहराइच और महराजंगज दौरे के बाद सीएम योगी अबसे थोड़ी देर पहले चार दिन के दौरे पर अपने गृहनगर गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी गोरखपुर पहुंचते ही सीधे चिड़ियाघर पहुंचे और वहां उन्होने गोरखपुर जू का उद्घाटन किया। इससे पहले वे पूजा में भी शामिल हुए। इस जू को शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान के नाम से जाना जायेगा। समाचार लिखे जाने के वक्त तक जू में उद्घाटन कार्यक्रम जारी था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर जू का उद्घाटन करने के बाद सीएम योगी ने इस अत्याधुनिक चिड़ियाघर के मॉडल को भी देखा और जू के कुछ क्षेत्रों में घूमकर यहां की सुविधाओं और अन्य चीजों की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने चौक सोनड़ी देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, लिया आशीर्वाद, देखिये खास VIDEO
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर कल जाएंगे गोरखपुर.. कई कार्यक्रमों में लेगें हिस्सा
जू के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी के साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन और नगर विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल सहित बड़ी संख्या पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
गोरखपुर का यह शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में लखनऊ से 35 वन्यजीव भेजे गए हैं। उद्घाटन से पहले ही मादा तेंदुआ नंदा और मादा बाघिन मैलानी के बाड़े से आबाद हो चुका था। कभी खीरी के जंगलों में पैदा हुई बाघिन मैलानी अब गोरखपुर प्राणि उद्यान की शान बन रही है। अब तक लखनऊ चिड़ियाघर में रह रही मैलानी बाघिन का ट्रांसफर गोरखपुर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
कृष्ण जन्माष्टमी का तोहफा.. सीएम योगी ने गोरखपुर-दिल्ली के बीच उड़ाया एक और विमान
चिडिय़ाघर देखने जाने वाले 12 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 50 रुपये का टिकट लेना होगा। छह वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के ब'चों को इसकी आधी कीमत पर 25 रुपये के टिकट पर प्रवेश मिलेगा। छह वर्ष कम उम्र के बच्चों का प्रवेश मुफ्त होगा।
चिडिय़ाघर में ट्वाय ट्रेन भी चलेगी। इस पर सवारी करने के लिए अलग से टिकट लेना होगा। चिडिय़ाघर परिसर में फोटोग्राफी और सूटिंग भी की जा सकेगी। इसके लिए अलग-अलग दर निर्धारित की गई है।