Maharajganj CM Yogi: महराजगंज को सीएम ने दिया 279 करोड़ का तोहफा, 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महराजगंज पहुंचने का इंतजार खत्म हो चुका है। सीएम योगी हेलीपैड से सीधे महराजगंज के चौक पहुंचे, जहां दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में पढिये सीएम योगी के कार्यक्रम का ताजा अपडेट
महराजगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराजगंज के चौक में आयोजित भव्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। सीएम योगी ने दीप प्रज्जलति करने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इसके बाद महराजगंज को 279 करोड़ रुपये का तोहफा देते हुए 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
सीएम योगी इस समय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। जानिये सीएम योगी के संबोधन की खास बातें।
पिछली बार में शिवरात्रि के मौके पर महराजगंज आया था और अब होली के मौके पर यहां पहुंचा हूं। आज फिर एक बार यहां की जनता के बीच आने, उनसे जुड़ने और नई योजनाओं का लोकार्पण करने, उनका शिलान्यास करने का मौका मिला है।
महराजगंज में नई चीजें-चीजें बनेंगी, आर्थिक विकास होगा, रोजगार के मौके बढ़ेंगे और इनके साथ आम आदमी के जीवन स्तर भी सुधरेगा। ये सभी सरकार के एजेंडे में प्रमुखता के साथ शामिल हैं।
मैं प्रशासन से कहना चाहूंगा कि अप्रैल के बाद यहां चारों नगर पंचायतों के भवन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाना चाहिये। सरकार द्वारा इसके लिये बजट में जरूरी प्रावधान किये जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: CM योगी ने चौक सोनड़ी देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, लिया आशीर्वाद, देखिये खास VIDEO
महराजगंज में चार नये नगर पंचायत के भवन निर्माण की प्रक्रिया अभी से शुरू होनी चाहिये, ताकि ये समय पर बनकर तैयार हो सकें। इन सभी नगर पंचायतों में शुद्ध पेयजल समेत सभी जूरी और मूलभूत सुविधाएं भी स्थापित होनी चाहिये।
यदि हमें कालाज्वर, इंफेलिटिस, मलेरिया, डेंगूं जैसी बीमारियों से निजात पाना है तो हमें स्वच्छता अभियान अपनाना होगा। हम घर औऱ क्षेत्र में हर जगह सफाई रखना हम सभी का कर्तव्य है। सरकार के स्वच्छता मिशन का हर किसी को हिस्सा बनना होगा।
चौक अब नगर पंचायत बन गया है। ऐसे में अधिक संख्या में सफाई कर्मी यहां कार्य करेंगे और स्वच्छता अभियान के साथ जुड़ेंगे। सड़कें चौड़ी होंगी, जलनिकासी की व्यवस्था होगी। नगर पंचायत का अपना कार्यालय होगा जो मिनी सचिवालय के रूप में कार्य करेगा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कल सीएम योगी पहुंचेंगे चौक, पढ़ें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
हम नेपाल बॉर्डर के साथ-साथ एक बॉर्डर रोड का भी निर्माण करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत महराजगंज जिले से होगी। यह मार्ग आपको महराजगंज से सीधे पीलीभीत तक लेकर चला जाएगा और उत्तराखंड के साथ जोड़ने का भी कार्य करेगा।
चार वर्षों के दौरान यहां की जनता ने महराजगंज को, नगर चौक क्षेत्र को बदलते देखा होगा। ये परिवर्तन और सकारात्मक बदलाव शाश्वत व्यवस्था का हिस्सा होना चाहिये।
सीएम योगी के साथ सभी स्थानीय विधायक और सांसद भी मौजूद हैं। जनप्रतिनिधियों के अलावा कमिश्नर जयंत नार्लीकर और ADG के अलावा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी कार्यक्रम में शामिल