महराजगंज: CM योगी ने चौक सोनड़ी देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, लिया आशीर्वाद, देखिये खास VIDEO

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद सीएम योगी चौक सोनड़ी देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और देवी का आशीर्वाद लिया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: सीएम योगी ने महराजगंज दौरे के दौरान जनपदवासियों को जहां कई योजनाओं की सौगात दीं वहीं चौक सोनड़ी देवी मंदिर पहुंचकर सीएम ने खुद के लिये भी देवी मां से आशीर्वाद लिया। योजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास और जनता को संबोधित करने के बाद सीएम योगी चौक स्थित सोनड़ी देवी मंदिर भी गये, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की।

यह भी पढ़ें: CM Yogi in Maharajganj: जानिये महराजगंज में नगर पंचायतों के भवन निर्माण समेत सीएम योगी के ये बड़े ऐलान

चौक सोनड़ी देवी मंदिर से पूजा के बाद वापस लौटते सीएम योगी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चौक सोनड़ी देवी मंदिर के दर्शन के लिये सीएम योगी के पहुंचने से पहले ही वहीं सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे। जैसे-जैसे सीएम योगी का मंदिर में पहुंचने का समय निकट आता गया, सुरक्षा व्यवस्था भी और ज्यादा पुख्ता होती गई। 

यह भी पढ़ें: Maharajganj CM Yogi: महराजगंज को सीएम ने दिया 279 करोड़ का तोहफा, 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मंदिर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक चौक सोनड़ी देवी मंदिर पहुंचकर सीएम योगी ने वहां पूजा-अर्चना की और देवी का आशीर्वाद लिया। इश मौके पर जिलाधिकारी उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे। मंदिर में पूजा के बाद सीएम अपने काफिले के साथ वापस लौट गये।

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: जानिए महराजगंज में मुख्यमंत्री योगी के संबोधन से जुड़ी बड़ी बातें

सीएम योगी का काफिला

बता दें कि आज सीएम योगी ने जनपद के नगर पंचायत चौक के कार्यालय का शुभारंभ करते हुए जनपद के लिये 279.30 करोड़ रूपयों की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।    










संबंधित समाचार