Lockdown in Maharajganj: लॉकडाउन में फसा फ्रांसीसी परिवार, गांव को ही बनाया अपना ठिकाना
कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इसकी वजह से कई लोग अन्य जगहों पर फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के कारण एक फ्रांसीसी परिवार का महराजगंज में फंसा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः पूरे देश में हुए लॉकडाउन के बीच एक फ्रांसीसी परिवार ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र के कोल्हुआ ढाले के पास स्थित मंदिर के पास ही अपना बसेरा बना लिया है।
यह भी पढ़ें: गेंहू के क्रय केंद्र का अपर आयुक्त न्यायिक गोरखपुर ने की जांच, दिए जरूरी निर्देश
यह भी पढ़ें |
LockDown in Maharajganj: लेहड़ा मंदिर के कपाट किए गए बंद, श्रद्धालुओं से की गई खास अपील
फ्रांस के टोलोस शहर के रहने वाल पल्लारेज पैट्रिस, उनकी पत्नी वर्जीनी, बेटियां ओफेली और लोला और पुत्र टॉम फरवरी से यात्रा पर निकले थे। भारत में लॉकडाउन की घोषणा के बाद यह परिवार नेपाल जाने की इच्छा से भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर पहुँचा। लेकिन इन्हें नेपाल में प्रवेश करने नहीं दिया गया। जिसके बाद सीमा से करीब 30 किलोमीटर दूर जंगल के किनारे बसे इस गांव में इन लोगो ने अपना ठिकाना बना लिया।
यह भी पढ़ें: ट्रक में आवश्यक सामग्री की जगह दर्जनों लोगों को भरकर लाया गया महराजगंज, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें |
LockDown in Maharajganj: पहले दिन बेअसर दिखा लॉकडाउन, सब्जी मंडी में दिखी लोगों की भारी भीड़
प्रशासन ने इनसे शहरों में होटल का प्रबंध करने के साथ ही रहने का अपील की, लेकिन इन लोगों ने इस गांव को छोड़कर जाने से मना कर दिया।