नसीब पठान की खबर से राजनीतिक जगत में शोक की लहर, राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

DN Bureau

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सदस्य (एमएलसी) नसीब पठान के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम लोगों ने नसीब पठान को श्रद्धांजलि दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरी रिपोर्ट..

नसीब पठान का निधन
नसीब पठान का निधन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सदस्य (एमएलसी) नसीब पठान के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम लोगों ने नसीब पठान को श्रद्धांजलि दी। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा उत्तर प्रदेश से कांग्रेस के नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य और CLP अध्यक्ष नसीब पठान साहब का कोरोना से निधन हो गया। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएँ। जाते-जाते नसीब साहब ने एक बेहद महत्वपूर्ण संदेश दिया है। इसे आपके साथ साझा करते हुए उन्हें दिल से श्रद्धांजलि। राहुल गांधी ने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। ये वीडियो उस समय की है जब नसीब पठान अस्पताल में भर्ती थे। 

वहीं समाजवादी पार्टी के ट्वीटर अकाउंट से भी नसीब पठान  को श्रद्धांजलि दी गई है जिसमें लिखा है कि बिजनौर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी श्री नसीब पठान साहब का कोरोना संक्रमण से निधन अत्यंत दुःखद!  ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे। विनम्र श्रद्धांजलि!

नसीब पठान का मौत से कुछ घंटे पहले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

नसीब पठान  के परिवार वालों का कहना है कि उनकी तबीयत खराब होने पर 30 सितम्बर को कोरोना की जांच कराई गई थी। जांच के बाद रिपोर्ट आई कि वो कोरोना संक्रमित है, जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली और सबकों हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गये। 










संबंधित समाचार