UP-Bihar MLC Election: यूपी और बिहार के विधान परिषद चुनावों के लिये भाजपा ने घोषित किये उम्मीदवार, देखिये सूची

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद की सीटों पर होने वाले चुनावों के लिये अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। साथ ही बिहार एमएलसी के केंडिडेट भी घोषित किया गया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 12 और बिहार की एक विधान परिषद की सीटों पर होने वाले चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। यूपी की 12 एमएलसी सीटों के लिये भाजपा ने आज 6 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जबकि चार उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी द्वारा कल कर दी गयी थी।

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिये भाजपा ने कल अपनी पहली लिस्ट में पूर्व आईएएस अफसर अरविंद शर्मा के अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का नाम शामिल था। पार्टी ने 6 सीटों के लिये आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। इन 6 उम्मीदवारों में कुंवर मानवेंद्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलील बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, डा. धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी का नाम शामिल है।

उत्तर प्रदेश में विधायकों की संख्या के आधार पर एमएलसी की 12 सीटों में से 10 सीट भाजपा के खाते में जाने की पूरी संभावना है, ऐसे में भाजपा ने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

बिहार में एक विधान परिषद की सीट पर होने वाले चुनाव के लिये भाजपा ने वरिष्ठ नेता सैयद शहनवाज हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है।










संबंधित समाचार