चार महीने के अंदर ही डर गई है बीजेपी: अखिलेश यादव

डीएन ब्यूरो

सपा के दो नेता के एमएलसी पद से इस्तीफा देने को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। जानिये और क्या-क्या कहा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने..

अखिलेश यादव. अध्यक्ष, सपा
अखिलेश यादव. अध्यक्ष, सपा


लखनऊ: सपा के दो नेता के एमएलसी पद से इस्तीफा देने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी चार महीने में ही डर गई। भाजपा लालच देकर सपा नेताओं को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। सपा के एमएलसी रहे बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह के इस्तीफे के बाद उन्होंने भाजपा को भ्रष्टाचार कहा।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों नेताओं ने कभी इस बारे में चर्चा ही नहीं की, हम इन्हें खुद पार्टी से बाहर कर देते।

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति चुनाव: कल लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगी मीरा कुमार

बिहार की राजनीति पर प्रतिक्रिया

बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी की नई सरकार को लेकर भी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक भ्रष्टाचार हुआ है।

यह भी पढ़ें | योगी सरकार का नया आदेश, स्मार्ट कार्ड की तरह दिए जाएंगे राशन कार्ड

मायावती, बसपा सुप्रीमो

मायावती की प्रतिक्रिया

बसपा के एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पावर के लिए सभी हदें पार कर सकती है।










संबंधित समाचार