यूपी: सपा के दो और बसपा के एक एमएलसी ने दिया इस्तीफा

डीएन ब्यूरो

एक अति महत्वपूर्ण घटनाक्रम में उत्तर प्रदेश के सपा के दो और बसपा के एक एमएलसी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि ये नेता शीघ्र भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

बुक्कल नवाब के इस्तीफे की कॉपी
बुक्कल नवाब के इस्तीफे की कॉपी


लखनऊ: सपा के दो और बसपा के एक एमएलसी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सपा नेता बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और बसपा नेता ठाकुर जयवीर सिंह ने विधान परिषद के सभापति को इस्तीफा सौंपा।

यशवंत सिंह के इस्तीफे की कॉपी

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये तीनों नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इन तीन नेताओं का इस्तीफा देना समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के लिये बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

 

ठाकुर जयवीर सिंह के इस्तीफे की कॉपी

यह भी पढें: अमित शाह का तीन दिवसीय लखनऊ दौरा

सपा एमएलसी बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और  ठाकुर जयवीर सिंह ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राज्य के तीन दिवसीय दौरे से ठीक पहले विधान परिषद के सभापति  को अपना इस्तीफा सौंपा। 

समाजवादी पार्टी के नेता बुक्कल नवाब पर अवैध निर्माण कार्यों में फंसे होने का भी आरोप लगा है। बुक्कल नवाब को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बेहद करीबी माना जाता है। यशवंत सिंह को पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का बेहद करीबी माना जाता है।

 










संबंधित समाचार