विधानसभा चुनावों के बाद यूपी में दिलचस्प होने जा रही है MLC चुनावों की जंग, प्रत्याशियों का ऐलान होना शुरू

डीएन ब्यूरो

विधानसभा चुनावों के बाद उत्तर प्रदेश में अब राज्य विधान परिषद की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव बेहद दिलचस्प होने जा रहे हैं। मुख्य पार्टी भाजपा-सपा ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है और राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिये नामांकन शुरू
यूपी विधान परिषद चुनाव के लिये नामांकन शुरू


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में  विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद भले ही नई सरकार की ताजपोशी की तैयारियों चल रही हो लेकिन राज्य में चुनावी सरगर्मियां अब भी जारी है। विधानसभा चुनावों के बाद यूपी में अब विधान परिषद की 36 सीटों के लिये दिलचस्प चुनावी जंग देखने को मिल सकती है। सदन में अपनी ताकत बढ़ाने के लिये राज्य के दोनों प्रमुख दलों भाजपा और सपा ने एमएलसी की 36 सीटों पर अपने-अपने  प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। सपा ने कुछ क्षेत्रों पर अपने प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा कर दी है वहीं भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों की अंतिम सूची तैयार कर दी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव की नामांकन प्रक्रिया भी आज से शुरू हो गई है, जो 22 मार्च तक चलेगी। बीच में दो दिन होली की छुट्टियां होने के कारण भाजपा-सपा आजकल में सभी 36 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है। 

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सूची तैयार हो चुकी है। यूपी भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की यह सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी है। दिल्ली से केंद्रीय चुनाव समिति की अंतिम मुहर लगने के बाद एमएलसी के लिये भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी। 

जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 17 मार्च से पहले यूपी में एमएलसी की 36 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी। 

जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने बहराइच-श्रावस्ती विधान परिषद क्षेत्र से अमर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अमर यादव को सपा ने टिकट दे दिया है। पार्टी जल्द ही अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करगी। सपा ने 36 में से कम से कम एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने की योजना बनाई है

यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए आज से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी। यूपी विधान परिषद में स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 सीटों पर चुनाव के लिए 15 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 9 अप्रैल को मतदान होगा। 17-18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। इसलिये सपा समेत भाजपा भी आज-कल में अपने प्रत्याशियों की अंतिम घोषणा कर सकती है, ताकि चुनावी तैयारियों को समय मिल सके।










संबंधित समाचार