UP MLC Election: यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिये मतदान जारी, 11 सीटों पर 199 उम्मीदवार मैदान में

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिये 11 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चुनाव में 199 उम्मीदवार मैदान में है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये, इस चुनाव से जुड़ा ताजा अपडेट

मेरठ स्नातक सीट पर जारी मतदान
मेरठ स्नातक सीट पर जारी मतदान


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद चुनाव के लिये 11 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। यूपी में हो रहे इस एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी, सपा, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत कुल 199 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। आज राज्य की छह शिक्षक और पांच स्नातक कोटे की एमएलसी सीट पर वोटिंग हो रही है। विधान परिषद की 11 सीटों के लिये वोटिंग सुबह आठ बजे से पांच बजे तक वोटिंग होनी है।

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। बीजेपी पहली बार शिक्षक कोटे की एमएलसी के चुनाव में उतरी है।

प्रदेश में 11 शिक्षक-स्नातक कोटे के विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2020 को पूरा हो गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन 11 सीटों पर चुनाव निर्धारित समय पर नहीं हो सके और अब इन सीटों पर चुनाव का ऐलान हुआ है।

उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार के लिए यह एमएलसी चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। वह विधान परिषद में अपने सदस्यों की संख्या बढ़ाना चाहती है, क्योंकि उच्च सदन में वह बहुमत के आंकड़े से दूर है। ऐसे में भाजपा ने इन चुनावों को जीतने के लिये जोर लगा रखा है।
 










संबंधित समाचार