UP MLC Election: यूपी विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव के लिये अधिसूचना जारी, जानिये पूरा गणित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) की 12 सीटों पर चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग अधिसूचना ने जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये पूरा विवरण और सीटों का गणित

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिये निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। आयोग की अधिसूचना के मुताबिक राज्य की 12 एमएलसी सीटों पर चुनाव के लिए 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 18 जनवरी तक चलेगी। सभी औपचारिकताओं और मतपत्रों की जांच आदि के बाद मतदान 28 जनवरी को होगा। उसी दिन यानि 28 जनवरी को ही वोटों की गिनती शुरू की जायेगी।

विधान परिषद के चुनावों के लिये उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को की जायेगी जबकि 21 जनवरी को नाम वापसी होगी। मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की जिन सीटों पर चुनाव की घोषणा की गयी हैं, उनमें से 11 सीटें 30 जनवरी को खाली हो रही हैं जबकि एक सीट पहले से खाली है। 

सीटों के गणित में भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा

मौजूदा विधायकों की संख्या के आधार पर विधान परिषद के इस चुनाव में बीजेपी का 12 सीटों में से 10 सीटें जीतना लगभग पक्का माना जा रहा है। इन 12 सीटों में से मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी (सपा) के पास छह सीटें हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास केवल तीन सीटें है। बहुजन समाज पार्टी के पास दो सीटें हैं। इसके अलावा एक नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सीट खाली है। 

समझा जाता है कि 12 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा का कब्जा हो सकता है जबकि विधायकों की संख्या के आधार पर दो सीटें सपा के पास जा सकती है। इन चुनावों में बसपा का खाता खुलाना भी मुश्किल है, जबकि बसपा को सभी सीटें गंवानी पड़ सकती है। 










संबंधित समाचार