UP MLC Election: अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव को लेकर पार्टी ऑफिस में की बैठक, उम्मीदवारों के नाम को लेकर जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव थमने के बाद अब राज्य में विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनावी सरगर्मियां तेज है। एमएलसी चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभावित उम्मीदवारों को लेकर बैठक की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही सामने आ गये हों लेकिन राज्य में अब नई चुनावी गहमा-गहमी सामने आ गई है। विधान सभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी के कार्यालय में एमएलसी सीट और टिकट के संभावित दावेदारों की भारी भीड़ जुट रही है। हर कोई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर एमएलसी टिकट की गुहार और जुगाड़ में जुटा हुआ है। अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव को लेकर आज पार्टी कार्यालय में बैठक की, जिसमें संभावित उम्मीदवारों पर मंथन किया गया।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अबसे थोड़ी देर पहले ही पार्टी कार्यालय से निकले है। इससे पहले उन्होंने राज्य की 36 विधान परिषद सीटों को लेकर चुनावी रणनीति और संभावित प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टी कार्यालय में मंथन किया। बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और संभावित प्रत्याशियों से मिलकर अखिलेश यादव पार्टी दफ्तर से निकले। 

यह भी पढ़ें | UP MLC Election: समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान परिषद चुनाव के लिये उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, देखिये सूची

समाजवादी पार्टी ने बहराइच-श्रावस्ती विधान परिषद क्षेत्र से अमर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अमर यादव को सपा ने टिकट दे दिया है। पार्टी जल्द ही अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करगी। सपा ने 36 में से कम से कम एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने की योजना बनाई है।

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 22 मार्च तक चलेगी। यूपी विधान परिषद में स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 सीटों पर चुनाव के लिए 15 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 9 अप्रैल को मतदान होगा। 17-18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। इसलिये सपा समेत भाजपा भी आज-कल में अपने सभी प्रत्याशियों की अंतिम घोषणा कर सकती है, ताकि चुनावी तैयारियों को समय मिल सके।

यह भी पढ़ें | UP MLC Election: अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव के पहले-दूसरे चरण के लिए घोषित किये सपा के 35 उम्मीदवार, देखिये पूरी लिस्ट










संबंधित समाचार