मामूली कहासुनी में फायरिंग: एक की मौत
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मामूली कहासुनी पर फायरिंग होने पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।

एटा: थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मामूली कहासुनी पर फायरिंग होने पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अशोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि शीतलपुर गांव के प्रधान भूपेन्द्र यादव ने सोमवार रात अपने ही गांव के वीरपाल :35:, चरण सिंह और अनिल से कहासुनी के बाद फायरिंग कर दी।
कुमार ने बताया कि वीरपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चरण सिंह एवं अनिल घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’ आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। (भाषा)