West Bengal Election 2021: हंगामें और झड़प के बीच पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान जारी, जानिए कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में 6 जिलों की 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इस दौरान कहीं-कहीं पर हंगामें और बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता के बीच झड़प की खबरें भी आई हैं। जानिए अब तक कितने प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान डाइनामाइट न्यूज़ पर

मतदान के लिए लगी मतदाताओं की लाइन
मतदान के लिए लगी मतदाताओं की लाइन


कोलकाताः कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जारी है और पांचवें चरण के तहत आज शनिवार को राज्य में 45 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।

यह भी पढ़ें: जानिये बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग ताजा अपेडट, मिनाखान के बूथ पर बम हमले का आरोप 

दोपहर 1 बजे तक पश्चिम बंगाल में 36.02 प्रतिशत वोटिंग हुआ है। इस दौरान कहीं पर बमबारी की तो कहीं टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबरें आई हैं। बर्धमान में बीजेपी ने टीएमसी पर अपने एजेंट के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। बीजेपी का आरोप है कि बर्दमान उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सरायटीकर अवैतनिक प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 60, 61, 72 और 63 पर एक एजेंट अजीत सरकार और अजीत सरन के साथ मारपीट की गई। दोनों को घायल हालत में बर्दमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

वहीं दूसरी ओर टीएमसी ने मिनाखान के बूथ संख्या 114 पर बम से हमले का आरोप लगाया है। टीएमसी ने तस्वीर जारी करते हुए आईएसएफ कैडर पर बमबाजी करने का आरोप लगाया। इसमें टीएमसी के कार्यकर्ता घायल बताए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: बंगाल विधान सभा चुनाव के लिये 5वें चरण का मतदान जारी, TMC-BJP कार्यकर्ताओं में मारपीट 

पश्चिम बंगाल में 45 सीटों पर पांचवें चरण का मतदान शनिवार सुबह से शुरू हो गया, लेकिन मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद उत्तर 24 परगना के कमारहाटी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र में पोलिंग एजेंट की दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गई। 

राज्य में पांचवें चरण में छह जिलों और 45 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे। जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें उत्तरी परगना पार्ट-एक, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, पूर्वी वर्द्धमान पार्ट-एक और जलपाईगुडी है। राज्य में पांचवें चरण के मतदान में मतदाता 319 उम्मीदवारों के भाग्य को फैसला करेंगे, जिनमें से 39 महिला प्रत्याशी भी हैं। मतदान में 1.12 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें से 55.80 लाख महिला और 234 उभयलिंग हैं बाकी पुरूष मतदाता हें। मतदान के लिए 15,789 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।










संबंधित समाचार