West Bengal Election: बंगाल में दूसरे चरण का मतदान जारी, जानिए वोटिंग को लेकर ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में आज दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। दूसरे चरण के लिए पश्चिम बंगाल में 39 सीटों पर वोट डालें जा रहे हैं। जानिए मतदान से जुड़ी ताजा अपडेट। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

पश्चिम बंगाल में मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग
पश्चिम बंगाल में मतदान के लिए लाइन में खड़े लोग


कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में गुरुवार को मतदान हो रहा है। इस चरण में पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित नंदीग्राम विधानसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है, जहां से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व मंत्री और तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं। 

दोपहर 3ः30 बजे तक पश्चिम बंगाल में 71.07% मतदान हुए हैं। यहां आज 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इनमें दक्षिण 24 परगना की 4, बांकुरा की 8, पूर्वी मेदिनीपुर 9, पश्चिम मेदिनीपुर की 9 सीटें हैं। 30 सीटों के लिए 171 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें 152 पुरुष और 19 महिलाएं हैं। दूसरे चरण के मतदान के लिए 3,210 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

चुनाव आयोग ने चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए नंदीग्राम के पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी लगवाए हैं। यहां चुनावों की वीडियोग्राफी और वेबकास्टिंग भी होगी।










संबंधित समाचार